Atique Ahmed और Ashraf का आतंक झेल चुकी महिला ने रोते-रोते बताई अपनी कहानी

प्रयागराज की रहने वाले जयश्री उर्फ सूरज कली की साढ़े 12 बीघे जमीन पर अतीक की नजर पड़ गई. अतीक ने उसे हड़पने का लिए पहले इनके पति को गायब करवा दिया, फिर जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर इनकी जमीन हड़प ली. जब मामला दर्ज करवाया तो घर पर हमला कर दिया. गोलिया चलाए, सरकार पर दबाव बनवाकर मामला वापस करवा लिया.