Atique Ahmed का जिस जमीन पर था कब्जा,CM Yogi ने वहां गरीबों को बना दिया फ्लैट का मालिक
Atique Ahmed का जिस जमीन पर था कब्जा,CM Yogi ने वहां गरीबों को बना दिया फ्लैट का मालिक. योगी राज में एक तरफ इन गरीबों के मन में नया घर मिलने की खुशी है तो दूसरी तरफ उनके दिल से अब माफियाओं का डर रफूचक्कर हो चुका है. ऐसा ही है योगी मॉडल जिसमें एक तरफ माफियाओं की अवैध और कब्जा की गई संपत्तियों पर बुलडोजर चल है तो दूसरी तरफ उसी जगह पर गरीबों को आशियाना और नया ठिकाना मिल रहा है. इसलिए योगी आदित्यनाथ के 'यूपी मॉडल' की चर्चा हर तरफ होने लगी है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited