यूपी के Prayagraj में 24 फरवरी को हुए Umesh Pal हत्याकांड में नामज़द होने के बाद माफिया Atique Ahmed लगातार सुर्खियों में है. गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा है. अतीक की पत्नी और बहन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह चुके हैं कि पुलिस कभी भी अतीक और उनके बेटों का एनकाउंटर कर सकती है.वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर ने अतीक अहमद को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है. हरि नारायण की मानें तो अतीक को जेल से निकालकर उसका Encounter कर देना चाहिए.