अतीक अहमद तो अब अतीत हो चुका है लेकिन अब उसकी संपत्ति का वारिस कौन होगा इस बात क चर्चा तेज हो गई है । अतीक की कुल घोषित संपत्ति भले 25 करोड़ की हो लेकिन उसकी अवैध बेनामी संपत्ति लगभग 10 हजार करोड़ की है। कहा जा रहा है इस संपत्ति के लिए उसके गैंग में खूनी जंग हो सकती है।