Atique Ahmed की कब्जाई जमीनों पर PDA बनाएगी गरीबों के लिए Flats, CM Yogi का फैसला

जिस इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से अतीक 5 बार विधायक रहा वहां उसने करोड़ों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा था। योगी सरकार ने प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 घर बना रही है जिससे 76 गरीब परिवारों को सरों पर छत नसीब हो सकेगी।