जिस इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से अतीक 5 बार विधायक रहा वहां उसने करोड़ों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा था। योगी सरकार ने प्रयागराज के लूकरगंज में अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 घर बना रही है जिससे 76 गरीब परिवारों को सरों पर छत नसीब हो सकेगी।