Atique Ahmed ने दी Police की धमकी तो UP STF DG Amitabh Yash क्या बोले ?

Mafia Atique Ahmed ने Asad के Encounter को लेकर UP पुलिस टीम को बड़ी धमकी दी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि माफिया डॉन की अकड़ कम नहीं हो रही है. उसने कहा कि एक बार छूटने दो, मेरे बेटे असद को किन पुलिसवालों ने गोली मारी? उनको मैं बता दूंगा.जानिए इस पर क्या बोले UP STF के DG Amitabh Yash? अमिताभ यश के नेतृत्व में असद के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.