Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen की तलाश में UP Police ने की कई जगहों पर छापेमारी

Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen अभी भी फरार है। पुलिस उसे अरेस्‍ट नहीं कर पाई है। शाइस्‍ता उमेश पाल मर्डर में आरोपी है और उस पर 50 हजार का इनाम है। यूपी एटीएस ने शाइस्‍ता परवीन की तलाश में मंगलवार सुबह से ही इलाके में कांबिंग की है।