Atique Ahmed की पत्नी Shaista को लेकर बहुत बड़ा खुलासा !

24 फरवरी को Prayagraj में हुए Umesh Pal Murder Case में आरोपी Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen अबतक फरार है. कहा जा रहा है कि वो प्रयागराज में ही कहीं छिपी है और अतीक के गुर्गे उसे बचाने में जुटे हैं. शाइस्ता की पुलिस और यूपी STF की टीमें तलाश कर रही हैं, जगह-जगह दबिश दी जा रही है. बता दें कि शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है. सूत्रों की मानें तो शाइस्ता की फरारी में 7 वकील और अतीक के करीब 20 गुर्गे उसकी मदद कर रहे हैं.SIT ने 7 वकीलों और अतीक के 20 गुर्गों के नाम चिन्हित किए हैं और उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.