माफियाओं के खौफ़ और खात्मे के किस्से लेकर आपके लिए आ रहा है टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल। माफिया सीरीज के दूसरे एपिसोड में Munish Devgan के साथ देखिए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ही तरह मारे गए गैंगस्टर्स की कहानी. अतीक अहमद ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उमेश पाल की हत्या उसके लिए काल बन जाएगी. श्री प्रकाश शुक्ला के बेहद करीबी रहे गुड्डू मुस्लिम जो श्री प्रकाश के बाद अतीक अहमद का करीबी गुर्गा बन गया. इस एपिसोड में देखिए उन तमाम गैंगस्टर्स की कहानी जो एक-एक कर के योगी राज में मिट्टी में मिल रहे हैं.