24 फरवरी 2023 को यूपी के Prayagraj में हुए Umesh Pal हत्याकांड में बाहुबली Atique Ahmed का नाम आया. BJP नेता रहे उमेश पाल की मां और पत्नी का कहना है कि अतीक को फांसी होनी चाहिए.अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती कोर्ट से प्रयागराज लाया जा चुका है. प्रयागराज कोर्ट में उसकी पेशी है, उमेशपाल किडनैपिंग मामले में होगी सुनवाई.