Atique Ahmed के काफिले के साथ आ रहीं बहन आयशा ने कही बड़ी बात

Ahmedabad के Sabarmati Jail में बंद Bahubali Atique Ahmed को Prayagraj लाया जा रहा है. Umes Pal हत्याकांड में अतीक और उसके गैंग का नाम सामने आया है. 28 मार्च को उसकी कोर्ट में पेशी होनी है जिसके लिए उसे साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज रोड के जरिए लाया जा रहा है. अतीक की बहन को उसकी मौत का डर सता रहा.