Atique Ahmed की हत्या करने वाले मीडियाकर्मी नहीं उसकी मौत थे ?
Atique Ahmed और Ashraf Ahmed की 15 अप्रैल की रात कैमरे के सामने हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा हो रही है. लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण मौर्य को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. तीनों मीडियाकर्मी बनकर अतीक अहमद और उसके भाई को मारने आए थे. गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज आते समय अतीक अहमद को अपनी हत्या का डर सता रहा था. वह मीडिया के कैमरे के सामने यह दोहराता रहा कि मीडियावालों की वजह से ही वह जिंदा है, वरना वह मार दिया जाता. बिडंबना यह रही कि जिस मीडिया के लिए अतीक शुक्रगुजार था, उसे और उसके भाई को मारने आए शूटर्स भी मीडियाकर्मी बन कर आए.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited