Atique Ahmed के बेटे की पुलिस के सामने खुलेआम गुंडई का Video Viral
एक तरफ Atique Ahmed साब्रमती जेल में है, अपने किए की सज़ा भुगत रहा है तो वहीं इस बीच उसके बेटे की गुंडई का एक और वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में अतीक का बेटा... जीशान नाम के जिस शख्स को खुलेआम धमकी दे रहा है वो अतीक अहमद का ही रिश्तेदार बताया जा रहा है.इस धमकी और तोड़फोड़कर के बाद जीशान ने FIR भी दर्ज करवाई थी.उस एफआईआर में अतीक के बेटे अली,असद, इमरान उर्फ गुड्डू के नाम हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited