50 दिन में ही Atique Ahmed का पूरा साम्राज्य खत्म हो गया. पहले Encounter में बेटे Asad की मौत हुई फिर Atique-Ashraf पर हमलावरों ने हमला कर दिया जिसमें वो दोनों मारे गए. अतीक की मौत के बाद उसके आतंक से परेशाल लोग चुप्पी तोड़ रहे हैं. देखिये प्रयागराज की एक पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती में क्या बताया