Atique के गढ़ में CM Yogi का वो ऐलान जिससे सब हैरान !

Mafia Atique के खात्मे के बाद मुख्यमंत्री Yogi Adityanath Prayagraj पहुंचे. अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद ये योगी का पहला प्रयागराज दौरा है. उन्होंने अतीक के घर चकिया से 3 किलोमीटर दूर लुकरगंज में रैली की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की धरती को कुछ लोगों ने अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था. पापाचार का शिकार बना दिया था लेकिन, ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है, न सहती है. सबका हिसाब बराबर करके रख देती है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited