24 फरवरी को Prayagraj में हुए Umesh Pal हत्याकांड के बाद एक नाम बेहद सुर्खियों में रहा और वो नाम है Guddu Muslim का.अतीक अहमद गुड्डू को अपना करीबी और बेहद भरोसेमंद माना था. बताया जा रहा है कि उमेशपाल पर गुड्डू मुस्लिम ने ही बम मारकर हमला किया था जबकि अतीक के बेटे Asad और बाकी शॉर्प शूटर्स ने फायरिंग की थी जिसमें उमेशपाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. गुड्डू मुस्लिम के आतंक का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे बमबाज़ के नाम से भी जाना जाता है