Umesh Pal Murder Case में आरोपी Atique की पत्नी Shaista और अतीक के राजदार Guddu Muslim के बाद Khan Saulat Haneef को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हनीफ ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.उमेश पाल हत्याकांड में शामिल खान सौलत हनीफ की FIR रिपोर्ट Times Now Navbharat के पास है. इस FIR रिपोर्ट के आधार पर उमेश पाल हत्याकांड और शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सौलत हनीफ की बातों से ये साबित हो गया है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता उससे कम शातिर नहीं है वो भी अतीक की तरह सारे दांव पेंच चल रही है हालांकि वो ज्यादा दिन तक पुलिस,ATS,STF से बच नहीं सकती.