Mafia Atique की पत्नी Shaista Parveen अबतक फरार है. यूपी पुलिस और STF को शाइस्ता की तलाश है. वहीं अब अतीक के बेटों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. अतीक का बेटा अली जो प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है पुलिस उससे लंबी पूछताछ कर सकती है.उमेश हत्याकांड में अली की भी बड़ी भूमिका बताई जा रही है इसके अलावा अतीक के नाबालिग बेटे जो बाल सुधार गृह में हैं उन पर भी शिकंजा कसता दिख रहा है.