Atique,Ashraf,Asad को Hero बताकर मुस्लिमों को भड़काने की साज़िश !

अतीक,अशरफ और असद के फोटो पर इमोशनल गाने लगाकार उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है.इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो देखे गए. इसके जरिए मुस्लिम युवकों को भड़काने की कोशिश हुई. बताया जा रहा है कि अब STF और साइबर सेल की नजर ऐसे ही एकाउंट्स पर है जिन्होंने अतीक, अशरफ, असद की मौत के बाद लोगों को भड़काने के लिए ये चाल चली ताकि मुस्लिम युवक इन झांसे में आ जाएं और इनके लिए हमदर्दी बटोरी जाए ताकि सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जा सके.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited