Aurangzeb Controversy: Maharashtra में रुक नहीं रहा है मुगल शासक को लेकर विवाद, जारी है बवाल

महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बवाल अभी थमा नहीं है. कोल्हापुर, अहमदनगर के बाद लातूर में भी बवाल देखने को मिला. सोशल मीडिया पर औरंगजेब से जुड़े पोस्ट लगातार आ रहे है ंजिसके बाद ऐसे विवाद पैदा हो रहे हैं.