Ayodhya Aneesh Khan Encounter News: Women Safety पर CM Yogi Adityanath की सख्ती का दिखा असर

Ayodhya Aneesh Khan Encounter News | Women Safety पर CM Yogi Adityanath की सख्ती का असर जमीन पर दिखने लगा है. Ayodhya में Saryu टExpress के अंदर महिला हेड कॉन्स्टेबल से बर्बरता करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को पुलिस और STF ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इस एनकाउंर में अनीस के दो साथी घायल भी हुए हैं. इन तीनों ने मिलकर एक महिला सिपाही सुमित्रा पटेल के साथ छेड़खानी की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो इन तीनों ने मिलकर उसके साथ ऐसी बर्बरता की उसकी जान पर बन आई. 30 अगस्त को यह महिला सिपाही लहूलुहान हालत में सरयू एक्सप्रेस में एक सीट के नीचे मिली थी।