अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों को मंदिर परिसर में रील बनाना भारी पड़ गया है। मंदिर की सुरक्षा में तैनात इन चार महिला पुलिसकर्मियों ने भोजपुरी गाने पतली कमरिया पर रील बना कर इंस्टाग्राम पर डाल दी। प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।