Ayodhya Ram Mandir से देश के घर-घर तक पहुंचेगी राम ज्योति, पूरे देश को जगमग करने का प्लान !

अयोध्या में राम लला दरबार से राम ज्योति लाकर अयोध्या से लेकर देश के कोने कोने में पहुंचाई जा रही है. राजस्थान के 51 हजार मंदिरो में अखंड राम ज्योति राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक जलाई जाएगी... उसके लिए यहां से राम ज्योति जयपुर रवाना हुई है. अयोध्या में भी लोग राम लला के दरबार से राम ज्योति घरों में ले जा रहे है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited