Ayodhya की तर्ज पर अब इस राज्य में भी Ram Temple बनाने की तैयारी | Hindi News

Ayodhya की तर्ज पर अब Karnataka के Ramnagar जिले में Ram Temple बनाने की तैयारी चल रही है. जिसकी घोषणा अगले बजट में होगी. लोगों की मान्यता है कि Lord Ram ने Sita और Laxman के साथ यहां एक साल का समय बिताया था और सुग्रीव ने रामदेवराबेट्टा को स्थापित किया था. कर्नाटक के एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है. कर्नाटक सरकार ने इसके लिए जमीन भी चुन ली है और बताया है कि UP CM Yogi Adityanath इस भूमि का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए वे कर्नाटक का दौरा कर सकते हैं.#RamMandirInKarnataka#RamTempleInKarnataka#CNAshwathNarayan#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginals