अयोध्या में ऐसा भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है कि एक हजार साल तक मंदिर को कुछ नहीं होगा। मंदिर में अभी खंभे लगाने का काम चल रहा है। खंभे बनाने के लिए बड़ी बड़ी शिलाओं का इस्तेमाल हो रहा है। ये शिलाएं राजस्थान से लाए पत्थरों से बनाई गई हैं। इन शिलाओं पर सुंदर नक्काशी की गई है। ये शिलाएं एक के ऊपर एक रखी जा रही हैं। इनसे ही पिलर तैयार हो रहे हैं। एक पिलर बनाने के लिए पांच से छह शिलाएं लग रही हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इन शिलाओं को जोड़ने के लिए ना तो सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही किसी लोहे की सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन शिलाओं को फिक्स करने के लिए एक विशेष तरीका अपनाया गया है।