Ayodhya में सात फेरे लेने से पहले ही बारात छोड़कर भाग गया दूल्हा !

रामनगरी अयोध्या के बीकापुर से अजीबों-गरीब मामला सामने आया है जहां एक तरफ दुल्हन शादी के लिए तैयार हो रही थी तो दूसरी तरफ शादी से पहले ही दूल्हा फरार हो गया. दूल्हे के फरार होने की वजह है दहेज. एक पल में दुल्हन समेत उसके माता-पिता के सपनों को चूर-चूर कर दिया.