रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने सपा के सीनियर नेता Azam Khan को 3 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मामला साल 2019 के एक हेट स्पीच का है. लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. #AzamKhan #NarendraModi #TNNOriginal #TimesNowNavbharatOriginal