Azam Khan ने CM Yogi को क्यों और क्या चेतावनी दी ?

Samajwadi Party के नेता Azam Khan इन दिनों रामपुर में निकाय चुनाव के साथ उपचुनाव के लिए ज़ोर लगा रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस और सत्ता का हवाला देते हुए खुलेआम चेतावनी दे डाली. उन्होंने इशारों ही इशारों में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार बदलेगी, तो इससे लंबी लाइन खींची जाएगी. आजम खान ने इंदिरा गांधी के दौर का हवाला देते हुए कहा कि 40-42 साल की सियासी जिंदगी का तजुर्बा यही है... तवे से रोटी कब पलट जाएगी कुछ नहीं पता. सत्ता और पुलिस वाले बदल जाएंगे. जिन पुलिसवालों ने तुम्हारे घर के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हें सैल्यूट किया करेंगे.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited