यूपी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. तीन दिन से आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में एजेंसी को अबतक काफी दस्तावेज मिले हैं. साथ ही आजम खान के कई सारे करीबियों से भी पूछताछ हो रही है. हर यूनिवर्सिटी में इंजीनियरों की टीम के साथ ईमारतों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जबकि आजम खां के करीबी रहे स्वर्गीय राकेश जैन के घर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.