Azam Khan के गढ़ Rampur में मुस्लिम महिलाओं ने Mann Ki Baat सुनकर PM Modi की तारीफ की
Updated Jun 18, 2023, 02:36 PM IST
'मन की बात' प्रोग्राम के 102वें एपिसोड का हुआ प्रसारण. प्रोग्राम को लेकर रामपुर में खास आयोजन किया गया था. इस दौरान कई मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम को पहली बार सुना. इन महिलाओं ने प्रोग्राम के बाद पीएम मोदी की तारीफ भी की.