Azam Khan के आंसू देखकर भी नहीं पिघले Rampur वाले ? बंद हुए सभी दरवाज़े !

Rampur जिसे कभी Samajwadi Party के कद्दावर नेता Azam Khan का गढ़ कहा जाता था लेकिन अब उसी रामपुर में BJP का कब्जा हो चुका है. रामपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने आजम के इस अभेद्य किले को भेद दिया. समाजवादी पार्टी के गढ़ में कमल खिलाकर बीजेपी का परचम लहरा दिया. आजम खान के करीबी आसिम राजा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. रामपुर की जनता पर आज़म खान के आंसुओं का भी कोई असर नहीं हुआ.