Aziz Qureshi ने कहा- Muslim नहीं बर्दाश्त करेंगे Congress का Hindutva

कांग्रेस के सीनियर नेता अजीज कुरैशी ने कहा कि देश के 22 करोड़ मुसलमानों में से एक दो करोड़ मर जाएंगे तो कोई हर्ज नहीं है. अजीज कुरैशी ने भोपाल में ये भड़काऊ भाषण दिया है. कुरैशी के इस भाषण की क्लिप वायरल भी है.अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के ही नेताओं को हिंदुत्व अपनाने के लिए लताड़ लगाई है.