जब से बिहार में बागेश्वर सरकार का दरबार लगा, तब से बिहार की पूरी राजनीति में ही खलबली मच गई। बागेश्वर सरकार का पांच दिन का दरबार तो आज बिहार से उठ गया, लेकिन वो बिहार जैसे राज्यों में जाति की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए बड़ा चैलेंज छोड़कर गए हैं।