Bageshwar Dham Sarkar ने बता दिया कैसे करेंगे शादी | Hindi News

मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के धींरेंद्र शास्त्री यानी Bageshwar Dham Sarkar इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके समर्थक उनके हर एक अदा के कायल हो रहे हैं और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. लोग युवा बागेश्वर धाम सरकार की शादी में भी बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं और यह जानने को उत्सुक हैं कि वे कब शादी करने वाले हैं? ऐसे में उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताय है कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं.#bageshwardham#bageshwardhamsarkarmarriage#dhirendrashastricontroversy#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals