Bajrang Dal पर बैन लगाने की Congress की मांग पर क्या बोले Narottam Mishra?
Karnataka चुनाव को लेकर जारी Congress के Manifesto में Bajrang Dal पर Ban लगाने की बात कही गई है. इस पर Madhya Pradesh के गृह मंत्री Narottam Mishra का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करना निंदनीय है. उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वो खुद को बजरंगबली का भक्त कहते हैं लेकिन उन्हीं का अपमान करते हैं. कमलनाथ स्पष्ट करें कि क्या बजरंगबली की भक्ति दिखाना कांग्रेस का ढोंग है?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited