Bakrid पर SP सांसद की मुस्लिमों से अपील सुन Hindu हो जाएंगे गद-गद !

29 जून को पूरे देश में बकरीद मनाई जाएगी. बकरीद के साथ-साथ और भी त्योहारों के मद्देनज़र यूपी में सुरक्षा चाक चौबंद है.सीएम योगी ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. इस बीच मुरादाबाद से सांसद डॉ.एस टी हसन ने बकरीद के मद्देनज़र मुसलमानों से खास अपील की है. बकरीद पर SP सांसद ST हसन की मुस्लिमों से अपील सुन हिंदू हो जाएंगे गद-गद !