Banda Singh Bahadur: उस योद्धा की कहानी जिसने मुगलों के छुड़ा दिए पसीने

भारत का इतिहास योद्धाओं और विजय का इतिहास है, और आज आपको ऐसे योद्धा के बारे में बताऊंगा जो कम उम्र में घर बार छोड़कर बैरागी हो गए थे, लेकिन अपने गुरू के एक आदेश पर बैराग छोड़कर हथियार उठा लिए और उस दौर में मुगलों के पसीने छुड़ाते हुए एक राज्य की ही स्थापना कर दी थी।