अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए Yogi सरकार सख्ती बरत रही है. अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. फिर चाहे वो हत्यारा हो या शोहदा, सब पर सख्त कार्रवाई हो रही है. 29 जनवरी को जहां बाइक से पिता के साथ जा रही किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के घर बुलडोजर चला तो वहीं 20 जनवरी को पुलिस ने हिंदू नाबालिग लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह कराने में अहम भूमिका निभाने वाले अभियुक्त के घर को पुलिस ने बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि इसी घर में लड़की को अगवा करके रखा गया था.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals