Bangladesh Liberation War 1971: भारतीय फौज ने कैसे Pakistan को धूल चटाकर कर दिए थे उसके दो टुकड़े?

बांग्लादेश को आजाद हुए 51 साल हो गए हैं. 16 दिसंबर 1971 बांग्लादेश की आजादी और भारत के शौर्य से भरे इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण तारीख है. जब कभी बांग्लादेश के अस्तित्व की बात होगी तब पाकिस्तान के जुल्म, आतंक और बर्बरता और भारत के अदम्य साहस का जिक्र जरूर होगा. दिसंबर 1971 से पहले बांग्लादेश का अस्तित्व नहीं था इसे पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. 1947 में भारत से दो बड़े सूबे कटकर अलग हुए. जिनमें से एक था बंगाल सूबा. लेकिन बांग्लादेश के बनने की कहानी 1947 से ही शुरू हो गई थी. भाषा, प्रांत, आर्थिक भेदभाव और राजनीतिक द्वेष के दंश के बीच पूर्वी पाकिस्तान में कई आंदोलन हुए जिसका नतीजा हुआ साल 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध और इसके बाद बांग्लादेश का जन्म.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited