Bangladesh में Shraddha जैसा murder ! Hindu लड़की का सिर काटा

देश की राजधानी दिल्ली में हुए Shraddha Murder Case ने सबको चौंका दिया. जिस तरह से आरोपी Aaftab ने श्रद्धा की जान ली और उसके शव के 35 टुकड़े किए उसने सबके होश उड़ा दिए. कुछ ऐसा ही मिलता जुलता मामला Bangladesh से सामने आया है. यहां के खुलना में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी हिंदू प्रेमिका का सिर काटकर कत्ल कर दिया. इसके बाद शव के टुकड़े किए और उन्हें नाले में बहा दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited