Bangladeshi महिला Sonia Akhtar का केस लड़ रहे वकील AP Singh

सीमा हैदर के मामले के साथ अब वकील एपी सिंह सोनिया अख्तर का भी मामला देख रहे हैं. आज सोनिया अख्तर के साथ एपी सिंह नेशनल कमीशन ऑफ़ वीमेन के ऑफिस पहुंचे जहां पर उनके सारे डॉक्यूमेंट को रजिस्टर कराया साथ ही वहां के चेयरपर्सन से भी मुलाकात हुई जिस पर सोनिया अख्तर ने कहा कि जब से AP सर का साथ मिला है लगता है इंसाफ जल्द ही मिलेगा.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited