Bankrupt Pakistan में गंभीर हुआ आर्थिक संकट, Army के लिए राशन जुटाना मुश्किल
पाकिस्तान की कंगाली का असर अब उसकी सेना पर भी दिखने लगा है। पाकिस्ता्न के कई सैन्य कमांडर्स ने सेना की खाद्य आपूर्ति में गंभीर कटौती की बात उठाई है। पाकिस्तान के लिए सैन्य दायित्वों और अपने ऑपरेशन्स को पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है। सेना के राशन और आवश्यक चीजों की आपूर्ति में भी भारी कटौती की गई है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited