China में लगातार Covid-19 के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना के रोजाना 30000 से 35000 नए मामले सामने आ रहे है, जिसके कारण तानाशाही सरकार ने 65 शहरों पर पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है। Lockdown में 60 लाख से ज्यादा लोगों को घरों में बंद कर दिया गया है। नाराज लोगों ने बगावत शुरू कर दी है।#china #covidcases #lockdowninchina #hindinews #timesnownavbharat