Benjamin Netanyahu की पार्टी को मिल रहा है Israel Election में बहुमत, भारत को कितना फायदा?

इजरायल में हाल ही में खत्म हुए चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव के बाद सभी एग्जिट पोल में नेतन्याहू बुहमत पा रहे हैं. अगर वो जीत हासिल करते हैं तो ये भारत के लिए अच्छी खबर साबित होगी क्योंकि नेतन्याहू और पीएम मोदी की गहरी दोस्ती है. रक्षा के क्षेत्र में इजरायल भारत का अहम पार्टनर. #IsraelElection #BenjaminNetanyahu #NarendraModi #TNNOriginal