Bharat वापस लौट रही Anju क्या Pakistan के Nasrullah को साथ लेकर आएगी?

अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर सोशल मीडिया वाले आशिक के लिए अंजू राजस्थान से पाकिस्तान भाग गई थी. छिप-छिपाकर अचानक पाकिस्तान भागने वाली अंजू आखिरकार भारत वापस आने वाली है. जानकारी के मुताबिक, अंजू इसी महीने वापस लौटने वाली है. वापस लौटने को लेकर अंजू का कहना है कि वो भारत आकर डर तरह के सवाल का सामना करने और जवाब देने के लिए तैयार है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited