Khalistani आतंकी Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड को लेकर Bharat और Canada के बीच इस वक्त तनाव चरम पर है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारत शामिल है.भारत ने कनाडा के इन आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आरोपों को निराधार और प्रेरित बताया था. इस बीच अमेरिकी जांच एजेंसी FBI को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI एजेंटों ने कई सिख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी थी कि उनकी जान को भी खतरा है.यानी FBI खालिस्तानियों की मददगार बनी.