Bharat सूरज के रहस्यों से उठाएगा पर्दा, Chandrayaan3 के बाद Aditya L-1 Mission की बारी!

भारत के पहले सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसरो की ओर से सूर्य के अध्ययन के लिए तैयार महत्वाकांक्षी सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ISRO के इस मिशन को PSLV-XL रॉकेट अपने आखिरी मोड पर है, अभी तक हम मानते आए हैं कि ब्रह्मांडीय धूल हर जगह है। वैज्ञानिकों ने अब तक इसे पूरे अंतरिक्ष में देखा है। यहां तक कि पृथ्वी पर भी इसे सूर्य के प्रकाश को रिफलेक्ट करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन सूर्य की सतह से 56 लाख किमी ऊपर एक डस्ट फ्री जोन है। नासा ने पाया कि जह धूल सितारे के करीब जाने लगती है तो गर्मी के कारण इनका अस्तित्व खत्म हो जाता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited