Turkey के राष्ट्रपति रजब तैयब Erdogan पिछले दिनों जी-20 सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली आए थे और इस दौरान उन्होंने PM Modi से भी मुलाकात की थी. एर्दोगन (अर्दोआन)ने यूएनएससी यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर भारत यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनता है तो तुर्किये को इस बात पर गर्व होगा. हालांकि, उन्होंने इसके साथ एक दूसरा प्रस्ताव भी पेश किया. एर्दोगन ने कहा कि UNSC में एक रोटेशन होना चाहिए, ताकि सभी देश वहां पहुंच सकें. इसके बावजूद एर्दोगन के इस समर्थन को तुर्किये की विदेश नीति में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.