Bharat के किस कदम से बौखलाया Turkey? उठाने जा रहा ये बड़ा कदम !

पिछले दिनों दिल्ली में जी-20 Summit हुआ जो कई मायनों में बेहद ऐतिहासिक रहा.इस सम्मेलन के दौरान Bharat-Middle East-Europe Economic Corridor पर बेहद अहम समझौता हुआ. फिलहाल 8 देश यानी भारत, UAE, सऊदी अरब, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय यूनियन इस इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा हैं. इसे चीन के दो प्रोजेक्ट यानी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव और चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का जवाब माना जा रहा है.भारत-मिडिल ईस्ट कॉरिडोर में शामिल नहीं किए जाने से नाराज तुर्किये इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड रूट का विकल्प खोज रहा है. कॉरिडोर को काउंटर करने के लिए तुर्किये एक नए ट्रेड रूट की घोषणा कर सकता है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर तुर्किये ने इराक, कतर और UAE से बात की है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited