बीएचयू कैम्पस में माहौल गर्म है. छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर हैं और इसका कारण बीएचयू प्रशासन पर फीस वृद्धि... दूसरी ओर बीएचयू प्रशासन का कहना है कि फीस वृद्धि नहीं हुई है और इसके साथ ही जिन छात्रों से ज्यादा शुल्क लिए गए हैं उनके क्लेम लेकर वापस लिए जाएं#TimesNowNavbharatOriginals#BHU Protest